whatsapp important msg.






आजकल WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि आपका WhatsApp का जो सब्सक्रिप्शन है वह खत्म हो रहा है और आप इसे 0.99 जीडीपी पर खरीदें उस msg. में  लिंक भी दिया जा रहा है *Your subscription has expired. To verify your account and purchase a lifetime subscription for just 0.99 GDP simply tap on this link.*
यह जो इस स्पैमर और हैकर।
 है यह आपका बेवकूफ बनाकर आपसे पैसे ऐठने के लिए यह लिंक तैयार किया है जिससे आप आसानी से बेवकूफ बन सके और आप उन्हें पेमेंट कर दे
WhatsApp पर एक फ्री सर्विस है पिछले साल WhatsApp ने अपनी फ्री सर्विस लाइफटाइम देने का ऐलान किया है इसलिए आपसे अनुरोध है कि ऐसी लिंक पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें और ऐसी लिंक को इग्नोर करें भारत में सोशल साइट में Facebook और WhatsApp दोनों ही नंबर वन पर हैं इसलिए ऐसे में ऑनलाइन scammers आप को बेवकूफ बनाकर आपसे यह भुगतान की रकम वसूल सकते हैं एक्चुअली कुछ लोग अपने फ्रेंड्स और फैमिली को यह मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं उन से अनुरोध है कि इस तरह के मैसेज को किसी को ना भेजें क्योंकि WhatsApp कीपैड सर्विस लास्ट इयर बंद कर दी गई है और जिस भी किसी ने इस लिंक पर क्लिक किया है उन से अनुरोध है कि कोई भी एंटीवायरस फोन में डाउनलोड कर उसको स्कैन कर लें ताकि कोई malicious  वायरस आपके फोन में ना आए क्यों की ये लिंक वायरस enabled है। दोस्तों और परिवार को भेज दिया गया है। इस घोटाले की जांच करना और इसके डर के लिए नकली समाचारों को फैलाने की प्रथा से बचना महत्वपूर्ण उपाय है।
स्कैमर्स द्वारा उपयोग की जाने वाली चाल यह है कि व्हाट्सएप एक भुगतान सेवा था। हालांकि, भुगतान सेवा विकल्प साल पहले बंद कर दिया गया था। इस घोटाले से निपटने का सबसे अच्छा तरीकाहै जो ऐसे  दुर्भावनापूर्ण नकली संदेश भेज रहा संपर्क को ब्लॉक करना है। यदि आपने वास्तव में लिंक पर क्लिक किया है, तो आप आसानी से एक एंटी-वायरस डाउनलोड कर सकते हैं और स्कैम लिंक से डाउनलोड किए गए किसी भी मैलवेयर या वायरस को खोजने के लिए अपना फोन स्कैन कर सकते हैं। यह फर्जी मैसेज है इसके अलावा WhatsApp का रंग बदलने के लिए भेजी गई WhatsApp लिंग के मैसेज भी खतरनाक है क्योंकि उनमें वायरस होते हैं कृपया कर
ऐसे WhatsApp पर मैसेज को इग्नोर करें अवॉइड करें
थैंक यू सो मच

Disclaimer: यह जानकारियां  इन्टरनेट पर उपलब्ध कई अन्य स्रोतों से ली गई है और  इन जानकारियों  को इस पृष्ट पर  केवल प्रयोक्ता को  सामान्य  ज्ञान  उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से  प्रस्तुत किया गया है । यदि आपको इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि, आपत्ति, भेदभाव, घृणा इत्यादि का आभास होता है या  कोई भी अशोभनीय सामग्री दिखती है जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचती है  तो आप हमे ईमेल करे  xyzud001@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

फोन पर अश्लील बाते या परेशान करना CYBER STALKING CASE LAW

M-kavach भारत सरकार की C.DACद्वारा साइबर security के सम्बन्ध में बनी apps

आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य ऐसे करे लिंक