बैंकिंग फ्रॉड कॉल (BANKING FRAUDULENT CALL)




आज के समय में साइबर अपराध एक मुख्य समस्या हो गई है अधिकतर देखा जाता है कि कंपनी का एक बैंकिंग अधिकारी बनकर आपको एक फेक कॉल आती है और वह आपसे कहते हैं कि सर आपका एटीएम ब्लॉक कर दिया गया है तथा आपको इसे खोलने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड देना होगा वह पासवर्ड आप के फोन पर कुछ ही देर में आने वाला होगा जैसे ही आप उसे पासवर्ड देंगे वह आपके atm से पैसे निकाल लेगा या उसी के माध्यम से शॉपिंग कर लेगा भारत में इस तरह के केस आए दिन देखने को मिलते हैं और जागरूकता की बात यह है लोगों को पता होने के बावजूद भी इस संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाते देखा जाता है कि यह मैसेज आए तो शेयर होता रहता है लेकिन फिर भी लोग इसके शिकार हो जाते हैं आइए जानते हैं कि इसको कैसे रोका जाए जब भी आपके पास कॉल आए तो किसी को अपना पासवर्ड ओटीपी या एटीएम नंबर आधार कार्ड नंबर आदि ना दें 
2- इस तरह की कॉल करने वाला कोई भी व्यक्ति बैंक का कर्मचारी नहीं होता यह बात आप ध्यान में रखें और अपना एटीएम का सीवीवी किसी से शेयर ना करें इसके साथ-साथ ओटीपी बैंक का नंबर अकाउंट नंबर पासवर्ड आदि कुछ भी शेयर न करें और इस तरह की कॉलेज का एक चीज ध्यान रखें कि आप जब भी इस तरह की कोई भी कॉल आए तो आप उसे इग्नोर करने की कोशिश ज्यादा करें क्योंकि इग्नोर में करने में ही आपकी भलाई है अगर आप उसे यह सब चीजें देंगे तो आपका एटीएम अकाउंट हैक हो जाएगा और उसमें रकम निकाली जा सकती है



अगर आपके आस पड़ोस में भी कोई इस तरह का शिकार हुआ तो इसे तुरंत पुलिस थाने जाने के लिए कहिए

Comments

Popular posts from this blog

फोन पर अश्लील बाते या परेशान करना CYBER STALKING CASE LAW

M-kavach भारत सरकार की C.DACद्वारा साइबर security के सम्बन्ध में बनी apps

साइबर लॉ का इतिहास और ये है क्या ?