भारत में साइबर क्राइम क्यों होता है?



भारत में साइबर क्राइम के कारण

आज हम 21वीं सदी में प्रवेश कर चुके हैं और साइबर क्राइम वर्ल्ड लेवल पर होने वाला क्राइम देखा जाए आज यह पूरे विश्व के लिए एक समस्या बना हुआ है क्योंकि जो नॉर्मल क्राइम से होते हैं उनमें अपराधी का शिक्षित या अशिक्षित होना कोई प्रभाव नहीं डालता परंतु साइबर क्राइम में अपराधी बहुत ही अत्यंत तीव्र बुद्धि का होता है और उसका दिमाग बहुत तेज चलता है हम कह सकते हैं कि वह एक तरह का कंप्यूटर पर जा होता है साइबर क्राइम में जितना बड़ा साइबर क्राइम होता है उसका जो हैकर होता है या फिर जो उस टाइम को कहने वाला होता है वह उतना ज्यादा ही इंटेलिजेंट होता है और इसमें वह प्रत्यक्ष हानि कार्य करता है अर्थात कहने का मतलब यह है कि वह आपको डायरेक्टली हानि पहुंचाने की कोशिश करता है साइबर माध्यम से भारत भी उन्ही देशों में से एक है जहां पर दिन भर दिन इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की सूची बढ़ती जा रही है ।इंटरनेट का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की जो लिस्ट है वह लंबी होती जा रही है शहरों से ग्रामीण भारत की तरफ इस इंटरनेट  यूज किया जा रहा है आज के समय में इंटरनेट युग में भारत काफी अग्रिण है और आज के इंटरनेट युग में हम कह सकते हैं कि भारत नंबर 4 पर है इंटरनेट प्रयोग करने के क्योंकि आजकल गांव गांव में अनेक जनवाणी केंद्र और बहुत सारे ऐसे केंद्र खुले हैं साइबर कैफे तक इसमें खुल चुके हैं जिससे भारत में भी साइबर क्राइम की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में हमें मुख्य रुप से यह जानने की आवश्यकता है कि आखिर में साइबर क्राइम होता क्या है साइबर क्राइम क्या होता है यह हम आपको पहले ही बता चुके हैं आज बताने का मुख्य उद्देश्य यह है कि साइबर क्राइम के कारण क्या होते हैं  whats the  रीज़न बिहाइंड ऑन साइबर क्राइम आजकल हम देख सकते हैं कि कंप्यूटर पर नेट दोनों का दुरुपयोग बड़े स्तर पर किया जा रहा है चाहे आपके पास छोटा Android फोन हो या फिर एप लैपटॉप आजकल देखा जा रहा है कि इस साइबर क्राइम हर स्तर पर हो रहा है हम दिन-प्रतिदिन में ना जाने कितनी बार यह क्राइम कर बैठते हैं और शायद हमें पता भी नहीं चलता कि हमसे कोई क्राइम हो गया है ऐसे में आवश्यकता होती है कि हम लोगों को उस बारे में जागरूक करें और उन्हें बताएं साइबर क्राइम के बारे में साइबर क्राइम के कारणों के बारे में किस वजह से यह होता है ।


REASON BEHIND CYBER CRIME
➡ साइकोलॉजिकल रीजन इसके पीछे कारण यह है कि इंसान का दिमाग खुराफाती होता है और कहते हैं कि खुराफाती दिमाग वाले खाली इंसान ही इस तरह का कार्य करते हैं अर्थात हमारा जो साइकोलॉजिकल बिहेवियर होता है या फिर हम अकेले होते तो हम इंटरनेट पर कुछ ना कुछ इधर-उधर के सर्च करते हैं और कभी-कभी इन सब में सोचते सोचते हम दूसरे के बारे में भी और कुछ रिसर्च करने लगते हैं कहने का मतलब यह है कि हम किसी के पत्र खोलकर पड़ने लगते हैं या फिर जो आपका इंटरनेट साइट्स पर या Facebook या फिर WhatsApp उन्हें हैक करने के बारे में सोचते रहते हैं कि हम उन्हें कैसे करें और फाइनली एक ना एक दिन वो
सक्सेसफुल भी हुई जाते हैं इसके पीछे साइक्लोजिकल रीजन यही है कि इंटरनेट पर जो खाली समय हम बिताते हैं उनमें जो है कर डालते हैं।
➡ इकोनॉमिक प्रॉब्लम से समस्या निवारण हेतु अर्थात इसमें जो व्यक्ति हैकिंग कर कर पैसे कमाता है उसका उद्देश्य किसी भी माध्यम से पैसे कमाना होता है चाहे वह साइबर क्राइम करके ही क्यों ना हो अर्थात साइबर क्राइम आर्थिक समस्याओं के निवारण हेतु भी किया जाता है आज के समय में हम बहुत बार देखते हैं कि लोगों ने यह साइट हैक कर ली रैनसमवेयर का यूज कर लिया बदले में फिरौती की रकम मांगी गई अर्थात यह जो है कर दिया यह जो लोग हैं उनका रीजन यही होता है कि वह पैसा कमाएं अर्थात साइबर क्राइम होने का यह भी एक मुख्य कारण है कि लोग पैसा कमाने के लिए भी साइबर क्राइम करते हैं।
➡ तीसरा मुख्य कारण है बदला लेने के उद्देश्य से कभी-कभी क्या-क्या होता है कि हम किसी इंसान से जलने लगते हैं या कोई इंसान हमसे चलने लगता है या किसी ने मारपीट करनी शुरू कर दी तो आज के समय का यह मुख्य रीजन होता है कि हम उसके बारे में कुछ गलत प्रकाशित करें आजकल WhatsApp पर Facebook का जमाना है बहुत जल्दी कुछ भी हम गलत लिखते हैं तो बहुत जल्दी वायरल होने लगता है तो देखा जाए तो लोगों से बदला लेने के उद्देश्य से भी साइबर क्राइम किया जाता है। इस संदर्भ में एक केस था कि एक लड़के को उसी की क्लास के बच्चे बहुत तंग किया करते थे और उसने बदला लेने के उद्देश्य से एक वेबसाइट निर्मित कर दी जिस पर उसने अपने ही क्लास के बच्चों के नग्न चित्र Photoshop के माध्यम से चेंज कर लगा दिए और उन्हें वायरल कर दिया कभी कभी धोखा देने वाले जो प्रेमी प्रेमिका ए होते हैं वह भी कभी-कभी बनाए हुए MMS को वायरल कर देते है साइबर क्राइम होने का मुख्य कारण यह भी है कि लोग बदले की भावना मन में रखते हैं और इस वजह से साइबर क्राइम कर सकते हैं।
➡ मनोरंजन के उद्देश्य से कभी-कभी कुछ जानने की जिज्ञासा या फिर कुछ ऐसा करने की ललक होती है जिसमें कि हम खुद को न यारी प्रदान करता है अतः आज के समय में हैकर बनना अपने आप में एक बहुत ही अच्छा लगता लोगों को इस वजह से कभी कभी वह हैकिंग के बारे में सर्च करते रहते हैं और इस तरह के क्राइम कर बैठते हैं तथा तो इसकी मुख्य वजह यह भी है कि कुछ लोग मनोरंजन के उद्देश्य से भी इस कार्य को करते हैं ताकि वह अपने आप को एक अच्छा REPRESENT कर सकें दुनिया के सामने
➡ कंपटीशन आज के युग की सबसे बड़ी चीज हो गई है लोग् कंपटीशन के लिए अपनी कंपनी को हमेशा आगे की तरफ ले जाना चाहते हैं कभी-कभी इस कंपटीशन के दौर में एक कंपनी दूसरी कंपनी की हैकिंग करा लेती है जिस से उस कंपनी को आर्थिक हानि है और वह नीचे की तरफ चली जाए या उनके कभी-कभी हैकिंग का उद्देश्य भी होता है कि दूसरी कंपनी के नए-नए प्लांस के बारे में जानकारी मिल सके ताकि वह उन्हीं प्लांस को अपनी कंपनी में भी दे सके ऐसा कार्य कंपनी कराती है हैकरो से और उसके लिए है करो को पैसे भी देती है।

➡कभी कभी किसी को तंग करने के उद्देश्य से भी हम साइबर क्राइम कर देते हैं इसमें हम किसी को फ्रेंडशिप करने के लिए बार-बार मैसेज करते हैं और उसे परेशान करते हैं उसका पीछा करते हैं उसको अश्लील SMS करते रहते हैं उनके नंबर पर कॉल करके उन्हें बार-बार परेशान करते हैं और उन्हें फ्रेंडशिप करने के लिए कहते हैं हमें यह नहीं पता यह भी एक क्राइम है यह साइबर sTalking कहलाता है और इस पर भी बहुत कड़ा नियम लागू है।
➡ भारत में पोर्न देखने पर पाबंदी है पर कभी-कभी सेक्सुअल डिजायरको शांत करने के लिए कुछ लोग पोर्न देखते है  हैं और पोर्न देखना अपने आप में साइबर क्राइम है  अर्थात कभी-कभी हम गलती से भी साइबर क्राइम कर बैठते हैं जिनकी हमें जानकारी नहीं है



अगर मेरे इस आर्टिकल में  कोई त्रुटि हो गयी हो तो क्षमा चाहता हूँ 
आप मुझे और सुझाव दे सकते है 
धन्यवाद


Comments

Popular posts from this blog

फोन पर अश्लील बाते या परेशान करना CYBER STALKING CASE LAW

M-kavach भारत सरकार की C.DACद्वारा साइबर security के सम्बन्ध में बनी apps

साइबर लॉ का इतिहास और ये है क्या ?