RANSOMWARE की विशेषता
इसके Encryption को तोडना बहुत ही मुस्किल बात है, इसका मतलब ये बहुत की उन्नत किस्म के Encryption Algorithm इस्तमाल करते हैं जिससे इसको खोलना बहुत ही मुस्किल बात है ऐसा करने से हो सकता है की आपके सारे Data loss होने का भी खतरा है.
ये बहुत ही चालाकी से आपके आपके सारे files के नाम बदल सकता है जिससे आपको बिलकुल भी पता नहीं चलेगा की कोन सी data इससे प्रभावित हुई.
इसमें किसी भी प्रकार के files को Encrypt करने की क्षमता है जैसे की documents,video, audio और अन्य प्रकार के Files.
ये किसी भी files का extension बदल सकता है.
कई बार ये एक message या एक image दिखता है जिसमे लिखा होता है की आप पैसे देने के बाद ही अपना कंप्यूटर इस्तमाल कर सकते हैं.
ये payment Bitcoin के रूप में लेते हैं ताकि इन्हें कोई track न कर सके.
Ransom Payment देने का भी एक time limit होता है जिससे की बिच victim को पैसे देने होते हैं नहीं तो payment amount बढ़ा दिया जाता है.
ये बहुत ही advanced Algorithms का इस्तमाल करते हैं.
यदि दुसरे Computer System भी infected System से जुड़े हुए हो तब उनको भी infection होने के chances बढ़ जाता है.
Comments
Post a Comment