google important URLs
जैसा कि आप सभी जानते हैं URL का मतलब यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर होता है यह एक तरह काADDRESS होता है जिस तरह से मोबाइल नंबर होता है उसी तरह से यह किसी वेबसाइट का पता होता है आइए आज हम बताते हैं आपको गूगल के कुछ इंपॉर्टेंट URL जून के बारे में शायद आपको पता हो.
👉🏻YouTube सर्च
Youtube भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट हैक्या आप जानते हैं आप YouTube पर जो भी कुछ सर्च कर रहे हैं उसका ब्रेकअप YouTube हिस्ट्री में रहता है आपने कब किया सर्च किया है यह देखने के लिए URL है-
https://youtube.com/feed/history
👉🏻Google map timeline
जैसा की आप सबको पता है Google Map भी Google का प्रोडक्ट है इसलिए आप जहां जहां भी जाते हैं किस रस्ते से गए वहां की लोकेशन आप किसी स्पीड पर गए उसके बारे में आप इस URL से जान सकते हैं-https://google.com/maps/timeline
👉🏻गूगल सर्च हिस्ट्री
हम दिन-प्रतिदिन पता नहीं कितनी बार गूगल का प्रयोग कुछ ना कुछ सर्च करने के लिए करते हैं पर क्या आप जानते हैं Google पर हमने क्या किया सर्च किया यह हमारे ईमेल के माध्यम से यह Google अकाउंट के माध्यम से गूगल हिस्ट्री में सेव हो जाता है आप Google हिस्ट्री को इस URL से देख सकते हैं।https://history.google.com/
➡गूगल डिवाइस manager
कभी-कभी आपका फोन जब को खोया जाता है या फिर कहीं चोरी हो जाता है तो आप गूगल डिवाइस मैनेजर से अपने मोबाइल को सच कर सकते हैं उसका आईएमईआई नंबर जान सकते हैं।https://google.com/android/devicemanager
👉🏻GOOGLE ACCOUNT SECURITY
आजकल आपको पता है कि हैकिंग बहुत होती है ऐसे में आपको जरूरत होती है कि अपने गूगल अकाउंट को कैसे सिक्योर करें क्योंकि आप अच्छे से जानते हैं कि गूगल अकाउंट से ही अधिकतर अकाउंट जुड़े होते हैं इसलिए आप अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए Google में सिक्योरिटी ऑन कर सकते हैं अपना Google अकाउंट ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए आपको दो वेरिफिकेशन करने होते हैं गूगल सिक्योरिटी का URL है
https://myaccount.google.com/security
👉🏻गूगल lagal removal
जबसे कॉपीराइट एक्ट आया है तब से हर इंसान यही चाहता है कि उसकी कृति सिर्फ रहे था तो उसने जो चीज बनाई है उसका प्रयोग कोई दूसरा व्यक्ति तोड़ मरोड़ कर यही शब्दों में ना करें यदि आपने कोई आर्टिकल लिखा है और उस आर्टिकल को कोई व्यक्ति अपनी वेबसाइट पर हुबहू नकल करके लिख लेता है तो आप गूगल डी एमसीए को लिख सकते हैं Google डीएमसी है उसकी जांच कर उसे रिमूव कर देगाउसका URL है।
https://support.google.com/legal
👉🏻GOOGLE ADS SETTING
हम ऐसी वेबसाइट जरूर खोलते हैं जिनमें बहुत सारे ऐड दिए होते हैं ऐसे में हमें कुछ ऐसे भी होते हैं जो हमें देखने में परेशानी होती है जैसे कोई अश्लील ऐड या कोई ऐसा ऐड जिसे देखने में हम बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं है हम ऐसे ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए हमें Google को एडब्लॉक पर जाकर उसे ब्लॉक करना होगा उसका URL है।https://www.google.com/settings/ads
👉🏻गूगल पासवर्ड manager -
आपने देखा होगा हम एंड्राइड या गूगल क्रोम में अपने पासवर्ड को सेव करके रख लेते हैं कभी कभार हम अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं क्योंकि show पासवर्ड का ऑप्शन हमें लॉगिन में नहीं दिखाता जिसमें हमारे पासवर्ड और लॉगिन ID सेव होती है उसे Google स्मार्ट लोक कहते हैं जिसकी मदद से हम अपने ID और पासवर्ड दोनों देख सकते हैं इन्हें देखने का URL है
https://passwords.google.com/
➡गूगल कांटेक्ट।
आज के समय में सभी Android यूज करते हैं ऐसे में आपको पता ही होगा कि Android Google का ही प्रोडक्ट है ऐसे में आप अपने कोंटेक्ट को ऑनलाइन से भी कर सकते हैं यदि आप अपने फोन में दूसरा सिम डालते हैं या कोई दूसरे फोन में अपने कांटेक्ट लेना चाहते हैं तो आपको Google कांटेक्ट पर बैकअप बनाना होगा जिसमें आप रिस्टोर के माध्यम से दूसरे फोन में Google कांटेक्ट से वह सभी कांटेक्ट अपने नए मोबाइल में सेव कर सकते हैं Google कांटेक्ट का URL है।
https://contacts.google.com/
👉 Google🏻download
उनके बारे में कोई भी जानकारी डाउनलोड करना चाहते हैं कि आपने क्या क्या सर्च किया क्या क्या रखा आगे की सभी जानकारी के लिए निम्न युवा रहना आप यहां से अपनी जानकारी डाउनलोड कर सकते hai. जैसे Google फोटो Gmail गूगल ड्राइव आदि।
आप यहां से अपनी जानकारी डाउनलोड कर सकते
.
https://www.google.com/takeout
👉🏻गूगल TRANSLATE
यदि आप किसी भी भाषा को किसी भी भाषा में कंवर्ट करना चाहते हैं तो आप गूगल ट्रांसलेट का सहारा ले सकते हैं गूगल ट्रांसलेट कृपया एप्लीकेशन में ही नहीं एक वेबसाइट पर भी है इसका URL है-https://translate.google.com/
👉🏻GOOGLE DEVELOPER
Google डेवलपर्स साइट में आपको मैंने टूल्स मिलते हैं जिनकी मदद से आप कोई प्रोग्रामिंग कर सकते हैं यह टूल्स डेवलपर्स के लिए होता है अर्थात जो गूगल में प्रोग्राम बनाते हैं उसकी मदद से आप Google प्रोग्राम kar सकते हैं तो उसका फायदा उठा सकता है उसका URL है
https://developers.google.com/products/
👉🏻 GOOGLE SHORTEN LINK
यदि आपने कोई अपनी वेबसाइट बनाई है यह कोई ऐसा लिख है जिसका URL बहुत बड़ा है बहुत बड़े url पर लोग क्लिक करने से बचते हैं वैसे मैं आपको अपनी URL को शेयर करने के लिए एक नई ट्रिक है जिसके लिए URL है।https://goo.gl
जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करे
Comments
Post a Comment