फोन पर अश्लील बाते या परेशान करना CYBER STALKING CASE LAW





भारत में साइबर स्टॉकिंग के केस दिन बे दिन बढ़ते जा रहे है
उसकी वजह है जागरूक ना होना  जबसे डिजिटल पेमेंट service आई है जबसे फोन no. सबसे जयादा शेयर होने लगे है ।  और कुछ ऐसे लोग भी हैं जब उन्हें किसी लड़की का नंबर मिलता है तो वह कोशिश करते हैं उन्हें परेशान करने की उंन से दोस्ती करने की और अगर उनका ऑफर रिजेक्ट हो जाता है तो वह मन में बदले की भावना रखकर उसका नंबर किसी और को भी दे देते हैं आज के टाइम में इंटरनेट पर किसी का नंबर लेना आप Facebook के माध्यम से मित्रता करके या कैसे भी बहुत प्रचलन में है इस तरह से कॉल करके आप दो तरह की क्राइम करते हैं एक डाटा थेफ्ट अर्थात किसी के डाटा को चुराना दूसरा भेजो प्राइवेसी अर्थात किसी की प्राइवेसी को भंग करना यह दोनों तरह की क्राइम आप कर देते हैं और आपको पता भी नहीं चलता और जो इसकी विक्टिम होती है उसको भी नहीं पता चलता कि उसके साथ एक क्राइम घटित हो गया है ऐसे में ज़रूरत है ।
हम साइबर स्टॉकिंग के बारे में जाने नीचे के केस लॉ दिया गया है जिससे आपको समझने में मदद मिलेगी कि वास्तव में साइबर स्टॉकिंग का मतलब क्या होता है
का केस जो की  धारा 354(D) IPC से सम्बंधित है । तथा इसमें अपराधी को अश्लील मैसेज और अश्लील बातें करने के लिए दंड दिया गया।

*केस के फैक्ट*
अतुल गणेश पाटिल एक सेकंड में एक मदरसन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था  पीड़िता जॉब के लिए इंटरव्यू के लिए मदरस तो यवतमाल के उसका फोन नंबर एंट्री बुक में लिया तथा बाद में उसने अपने no. से उस पीड़िता को
अश्लील मैसेज किया तथा फोन पर अश्लील बातें की लड़की द्वारा इसका विरोध करने पर उसने और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया लड़की ने भगा कर थक हार कर उसे सब जगह से ब्लॉक कर दिया और सोशल साईट पर भी कर दिया पर वो नहीं माना ।
फिर उसने अपने दोस्तों के मोबाइल नंबर से पीड़िता को अश्लील मैसेज करना शुरु कर दिया जब लड़की ज्यादा परेशान हो गई तो उसने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से भी जब वह नंबर ट्रेस किया गया तो यवतमाल के अतुल गणेश पाटिल तथा उसी से संबंधित नंबर  मिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने उसे पकड़ कर वह समस्त फोन और  मैसेज विटनेस के तौर पर कोर्ट में पेश किया इसके अलावा अपराधी ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया.
*केस डिटेल*
स्टेट VS.गणेश पाटिल
 यह FIR (17/17) CHKNA थाने में पुणे के पास 10 जनवरी को हुई।
इसके समस्त इंवेस्टिगेशन 24 घंटे के अंदर हो गई जिसमें 5 गवाहों के बयान दर्ज किए गए तथा कोर्ट ने 11 तारीख को इसमें फैसला सुना दिया जिसमें 2 वर्ष का कठोर कारावास और ₹500 जुर्माने की सजा सुनाई गई यह पहला ऐसा मामला था जिसमें 48 घंटे में पूरा केस का निर्णय हो गया।

354D INDIAN PENAL CODE 



Disclaimer: यह जानकारियां  इन्टरनेट पर उपलब्ध कई अन्य स्रोतों से ली गई है और  इन जानकारियों  को इस पृष्ट पर  केवल प्रयोक्ता को  सामान्य  ज्ञान  उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से  प्रस्तुत किया गया है । यदि आपको इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि, आपत्ति, भेदभाव, घृणा इत्यादि का आभास होता है या  कोई भी अशोभनीय सामग्री दिखती है जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचती है 
तो मेल करे xyzud001@gmail.com


Comments

  1. It is very good for all women and girls incase it is same as given in institution of India

    ReplyDelete
  2. Kya tab bhi file kiya ja skta hai jab koi bevajah msg kr presan krta ho lekin msg me aslil baate na ho

    ReplyDelete
  3. Kya isme ldki ka nam gupt rkha jata h.. Ya use bi samne jana pdta h

    ReplyDelete
  4. Mere se ek ladke ke shaadi ki baat chal rahi thi jisme usne mujhe online paise bhi transfer kiye hai uska misbehave dekhkar maine shaadi ko mana kar diya woh paise mangta hai sabhi relative ko ulta msg karke mujhe shaadi ke liye force kar raha hai .mai kya karu

    ReplyDelete
  5. Sir Mai ek ladki se phone pe bat kr raha tha ladki ke Ghar wale Jan Gaye application dene ko bol rahe sir mujhe jel to nhi hogi

    ReplyDelete
  6. Human Rights mein bhi Complaint kre or Police ko bhi but always keep strong proof with you. Either call recording or video recording

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

M-kavach भारत सरकार की C.DACद्वारा साइबर security के सम्बन्ध में बनी apps

साइबर लॉ का इतिहास और ये है क्या ?