CYBER SECURITY TIPS FOR WOMEN




साइबर ला में सबसे ज्यादा साइबर अपराधियों की शिकार महिलाएं होती हैं। इसकी मुख्य वजह होती है कि बहुत कम स्त्रियों का जागरूक होना है खासकर साइबर लॉ के संदर्भ में कहा जाए तो पुरुष भी इतने ज्यादा जागरुक नहीं है परंतु महिलाएं फिर भी बहुत कम jaguruk है।
इसका मुख्य कारण है अपराध की प्रवृत्ति को समझने में असुविधा अर्थात कोई भी साइबर अपराध जो भी महिला के साथ घटित हो रहा है उसके बारे में जानकारी का ना होना
 साइबर अपराधी आसानी से महिलाओं को इसका शिकार बना लेते हैं और आज हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से उन महिलाओं को बताना चाहते हैं कि आप को इस साइबर युग में इंटरनेट पर किस तरह का व्यवहार करना है और किस तरह से रहना है
आज के समय में देखा जा रहा है कि हर कोई इंटरनेट के माध्यम से डाटा पैक किया वाईफाई के माध्यम से 24 घंटे तक ऑनलाइन रहता है और इस में महिलाएं भी पीछे नहीं है इसकी एक मुख्य वजह यह भी है कि डाटा पैक का सस्ते दामों पर उपलब्ध होना लेकिन आज के समय में जब हर किसी के पास है पवन है और इंटरनेट का जरिया भी तो महिलाओं को आवश्यकता है एक ऐसे उपाय ऐसे नियम की जिससे वह खुद को साइबर अपराधी से बचा सकती हैं
1- जब भी आप कहीं शॉपिंग मॉल या फिर कहीं भी जाएं जहां चेंजिंग रूम में तो अपना फोन साथ ले जाएं यदि उस फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि वहां पर हिडन कैमरा लगा हुआ है इस तरह से आप जांच कर सकते हैं कोशिश यही करें कि चेंजिंग रूम में पूर्ण रुप से कपड़े ना बदले बदले तो यह ध्यान रखें कि कहीं कोई कैमरा तो नहीं लगा है|
2- फेसबुक या अन्य सोशल साइट्स पर अनजान लोगों से मित्रता बिल्कुल ना करें क्योंकि ऐसे लोगों से मित्रता करना अपने आप में बहुत खतरनाक है काफी के समय यह देखा गया है कि जब कोई लड़का स्ट्रेंजर बनकर किसी लड़की से बात करता है तो वह अपनी फेक ID से बात करता है इस तरह से देखा गया है कि पहले स्टैंडर्ड बनकर मित्रता करना फिर उन्हें मिलने के लिए प्रलोभन देना और कई लड़कियों के साथ रेप और गैंगरेप जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए यह जरूर ध्यान दें कि कभी किसी अनजान व्यक्ति से बात ना करें।
3- कभी कोई भी निजी जानकारी को इंटरनेट पर शेयर न करें जैसे आपका नंबर आपका नाम आपके पिता का नाम आपका एड्रेस आपका ईमेल एड्रेस कों पब्लिकली शेयर ना करें अन्यथा इसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है।
4- अपने संबंध में किसी को ज्यादा निजी जानकारियां ना दें क्योंकि इसका दुरूपयोग किया जाता है Facebook पर मित्रता करते समय या फिर किसी अन्य सोशल साइट्स पर मित्रता करते समय इस चीज का ध्यान रखें के अनजान व्यक्तियों को बिल्कुल भी अपने ID में ऐड ना करें ऐसा करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि उनमें से कोई ना कोई साइबर अपराधी हो सकता है।
5- Facebook पर फोटो अपलोड या फिर किसी सोशल साइट पर पब्लिकली फोटो अपलोड ना करें और करें तो बिल्कुल प्राइवेसी अर्थात उसमें प्राइवेसी लगा कर करें जिससे वह सिर्फ आपकी उंर ही मित्रों को दिखाई दे तो ट्रस्टेड है कभी-कभी ज्यादा लाइक पाने के लिए चक्कर में हमारे फोटो का मिस यूज़ भी होता है साइबर अपराधी उस फोटो को डाउनलोड कर लेते हैं और उनमें फोटोशॉप या अन्य किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से बदलाव कर नग्न चित्र या अन्य कोई ऐसी चित्र में कन्वर्ट कर देते हैं जो इल्लीगल होता है।
6- कभी भी अपने ऐसे फोटो फोन में क्लिक ना करें जो नमन है या किसी के मांगने पर भी उन फोटो को बिल्कुल भी साझा ना करें क्योंकि न्यूडिटी प्रकाशित करना अपने आप में एक अपराध होता है इसके अलावा जब भी आप कोई फोटो अपलोड करते हैं वह फोटो कभी-कभी इंटरनेट पर भी चला जाता है जिससे आपकी बदनामी भी हो सकती है तो कृपया कर ऐसे फोटो बिल्कुल भी ना खींचे और ना उन्हें किसी के साथ साझा करें छोटा कि कल के दिन संबंध टूटने की दशा में आप को ब्लैकमेल ना किया जा सके
7- कभी भी प्रेम संबंधों में आकर MMS जैसी चीजों को बड़ा बना दें क्योंकि यह अपने आप में एक गैरकानूनी कृत्य है इस तरह से आप एक क्रिमिनल का साथ खुद देते हैं
8- उपरोक्त में से कोई भी टाइम होने पर चुप ना बैठें जल्द से जल्द साइबर पुलिस को संपर्क करें ताकि कोई भी ऐसी चीज वायरल होने से बच जाए जिससे समाज में कोई बदनाम ना हो

दोस्तों यह कोई TIPS है जो मैंने महिलाओ की सुरक्षा के लिए बताई है।


Comments

Popular posts from this blog

फोन पर अश्लील बाते या परेशान करना CYBER STALKING CASE LAW

M-kavach भारत सरकार की C.DACद्वारा साइबर security के सम्बन्ध में बनी apps

साइबर लॉ का इतिहास और ये है क्या ?