HACKING


Hacking क्या है ?

Computer Hacking एक ऐसा process है,जिससे हम किसी computer software या hardware को modify करके, creator के जो original purpose है, उसके अलावा दूसरे लक्ष्य को कार्यान्वित करते है. Hacking is the art of declaring the mistake of software. क्युकी ‘Hack ‘ word का use ज्यादातर उनलोगो के लिए करते है, जो अपने ‘profession’ में weak होते है, इसलिए कुछ Hacker इस term के बारे में बताते है, की यह offensive and अपने real skill को recognize करने में disable होते है करके.

Hackers कौन है ?

A Hacker or white hat Hacker,is also known as Ethical Hacker. यह एक computer security expert होते है, जो penetration testing और other testing methods को specialized करते है,and यह ensure करते है की company की information system secure है की नहीं.ये लोग companies में काम करते है and इन लोगो को sneakers के नाम से भी जाना जाता है.

Types of Hackers

Hackers को mainly 3 type से जाना जाता है.

White Hat Hacker – इसको हम अच्छे hackers बोल सकते है,White hat hackers अपनी skill का use other people and company की safety के लिए करता है.इसको हम security expert and Ethical hackrs के रूप में जानते है.
Black Hat hacker – Black hat hackers को हम Crackers के रूप में भी जानते है,यह अपने skill का use करके illegal work करते है like account hacking,online phishing etc.
Grey Hat Hackers – Grey hat hacker, black and white hat hackers से मिलकर बन है,ये कुछ टाइम अच्छे work करते है and कुछ टाइम illegal work so इन्हे grey hat hackers कहा जाता है.
Crackers क्या होता है ?

Black hat Hackers,जो की Cracker के नाम से जाने जाते है.ये लोग illegally रूपसे computer system में घुस जाते है and अपने फायदे के profit,fun and illegal काम को अंजाम देते है.ऐसा काम वे ज्यादातर data modification and destruction के द्वारा करते है.वे लोग computer virus and internet worm को distribute कर सकते है, botnet के through spam डिलीवर कर सकते है.

Script Kiddies कौन होता है ?

A script kiddies is an wannabe(सामान्य किसम ) crackers, इन लोगो को इस बारे में काम जानकारी होती है, की computer कैसे वर्क करता है, but ये लोग well known and easy technique को अपनाकर computer में घुस जाते है and important files and data को चुरा सकते है.

Hacker बनने के किये कौन -कौन सी Skill की जरुरत होती है ?

हैकिंग सीखने में कोई बड़ा जादू जैसा कुछ नहीं है, but other उपयोगी चीजों की तरह इसे सीखने के लिए भी dedication and willingness की जरुरत होती है. इसके लिए कुछ topics के बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी है like,operating system and its working,computer network,programming etc.एक दिन या एक रात में Hacker बनना impossible है इसके लिए long time duration चाहिए.
Copied data

Comments

Popular posts from this blog

फोन पर अश्लील बाते या परेशान करना CYBER STALKING CASE LAW

M-kavach भारत सरकार की C.DACद्वारा साइबर security के सम्बन्ध में बनी apps

साइबर लॉ का इतिहास और ये है क्या ?