ONLINE BANKING SECURITY
वर्तमान युग इंटरनेट का युग है। ऐसे में हम अपने समस्त कामों को इंटरनेट के माध्यम से ही अंजाम देते हैं जैसे विभिन्न प्रकार के खरीद फरोख्त इंटरनेट के माध्यम से ही करते हैं। ऐसे में हम ऑनलाइन पेमेंट करते हैं ऑनलाइन payment करते समय हमें अनेक सावधानी बरतनी चाहिए कभी कभी ऑनलाइन पेमेंट एक फ्रॉड लिंक पर भी होता है अर्थात आप अपने सामान के लिए पैसों देंगे पर आपको सामान नहीं मिलेगा इसका कारण यही है कि हम ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं ऐसे में हमें आवश्यकता है कि हम ऑनलाइन पेमेंट करते समय जागरूकता अपनाएं ऑनलाइन बैंकिंग पेमेंट को सिक्योर करने के लिए यहां कुछ तरीके बताए गए हैं एक-एक करके पढ़े। #secure और कठिन पासवर्ड का चयन- कभी भी ऑनलाइन बैंकिंग पेमेंट करते समय कोई भी हल्का पासवर्ड ना रखें आप अल्फाबेट और numeric aur symbolic mix no रखे। अपना पासवर्ड 6 से 12 डिजिट के बीच रखें। कभी ऐसे पासवर्ड ना बनाएं आपका नाम आपका होम एड्रेस नंबर गाड़ी का नंबर मोबाइल का नंबर डेट ऑफ बर्थ क्योंकि इस तरह के पासवर्ड आसानी से क्रैक हो जाते हैं आप कोशिश यही करें कि अपरकेस और लोअरकेस के...